नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए जो आर्डर दिया गया है उसमें वैक्सीन की कीमत पहले से कम तय की गई है। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दूसरे फेज़ के लिए एक शॉट की सप्लाई 150 रुपये में करने पर मंज़ूरी दी है। इसमें पाँच फीसदी की दर से जी.एस.टी. भी लगेगा जिसके कारण एक वैक्सीन की कीमत कुल 157.50 रुपये पड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने शॉट के लिए आर्डर दिया गया है।
कोरोना वैक्सीन की माँग बढ़ने के कारण इसके उत्पादन में भी तेज़ी हो गयी है एवं उत्पादन में बढ़ोतरी से कीमत भी घटी है। यह कीमत दुनिया में सबसे न्यूनतम बताई जा रही है इससे पहले फेज़ वन में जो वैक्सीनेशन के लिए आर्डर दिया गया था उसमें एक वैक्सीन का दाम 210 रुपये पड़ा था।
टीकाकरण के पहले चरण में कुल 6 करोड़ खुराक जारी करने का आर्डर दिया गया था जिसके चलते भारत के तीन करोड़ योद्धाओं को टीके लगाए जा रहे हैं। दूसरे चरण में देश के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके लिए सरकार 1300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।