एक नज़र पूरी ख़बर
- 2 बार रिक्टर पैमाने पर 4 या इससे अधिक दर्ज हुई तीव्रता
- अभियान के जरिए भूकंप को लेकर किया जा रहा है जागरूक
अप्रैल के महीने आ रहे लगातार भूकंप के झटके चिंताजनक है। केजरीवाल सरकार ने भूकंप से बचने के लिए लोगो के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लोगों को भूकंप से आने वाली स्थिति में बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। दिल्ली में अप्रैल से अब तक करीब 18 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. हालांकि, इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.लेकिन लगातार आ रहे भूकंप के झटके चिंताजनक है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल इन बीते कुछ हफ्तों ने हमें जागरूकता, तैयारियां और अलर्ट रहते हुए समय पर कार्रवाई का जीवन में महत्व सिखाया है। इसीलिए सरकार, भूकंप जैसी आपदा के प्रति दिल्लीवासियों को तैयार करने के लिए एक नया अभियान शुरू कर रही है। अप्रैल 2020 से दिल्ली और उसके आसपास भूकंप के करीब 18 हल्के झटके आ चुके है। इनमें से दो बार रिक्टर पैमाने पर 4 या उससे अधिक की तीव्रता दर्ज की गई है