एक नज़र पूरी खबर
- अब से साउथ दिल्ली में लोगों को देना होगा प्रोफेशनल टैक्स
- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी ट्रांसफर ड्यूटी बढ़ायी
कोरोना के दौर मे आर्थिक मुसीबत झेल रही देश की राजधानी में, साउथ दिल्ली नगर निगम ने टैक्स बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।इसके साथ ही, बीजेपी शासित साउथ दिल्ली नगर निगम ने, न सिर्फ टैक्स बढ़ाया है बल्कि जनता से एक नया ‘प्रोफेशनल टैक्स’ भी लेने की तैयारी कर ली है ।
प्रोफेशनल टैक्स
साउथ दिल्ली में डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत तमाम प्रोफेशनल्स को एक नए प्रकार का टैक्स ‘प्रोफेशनल टैक्स’ देना होगा । इस पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक जिन प्रोफेशनल्स की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक होगी, उन्हें हर साल 1200 रूपए टैक्स देना होगा । और जिन प्रोफेशनल्स की वार्षिक आय 9 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक होगी, उन्हें हर साल 1800 रूपए टैक्स देना होगा । वहीं 12 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय वाले प्रोफेशनल्स को सालाना 2400 रूपए प्रोफेशनल टैक्स देना होगा।