पूरी खबर एक नजर
- दिल्ली में डीजल पर सिर्फ 16 फीसदी वैट लगाया जाएगा। डीजल की कीमत आगी 8.36 रुपये
- कोजरीवाल सरकार ने डीजल के दाम को घटाकर राहत दी है इससे दिल्ली में कामकाज फिर से शुरु हो सकेगा।
दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक में आज गुरुवार को डीजल का दाम घटाने की फैसला लिया है। दिल्ली में डीजल पर सिर्फ 16 फीसदी वैट लगाया जाएगा। यानी दिल्ली में अब डीजल के दाम में 8.36 रुपये तक की कीमत आएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 82 रुपये प्रति लीटर हिसाब से डीजल बिक रहा है। अब इसे 30 फीसदी से घटाकर घटाकर 16 फीसदी वैट कर दिया गया है। इससे डीजल के दाम 8 रुपये तक कम हो जाएंगे। डीजल अब 73.64 रुपये का मिलेगा।
अरविंद केजरी की ओर से यह ऐलान किया गया कि लगादार फैक्ट्री के लोगों और कारोबारियों ने उनसे इस बात की अपील की थी। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से राहत दी गई है ताकि दिल्ली में बिना किसी दिक्कच के कामकाज शुरु हो सके।