देश मे लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में आज फिर भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.44 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में डीजल का रेट 95.27 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में डीजल 103.26 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो चुकी है। अब तक ईंधन की कीमतों में 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के भाव में अभी और इजाफा होना तय है।
बता दें कि इससे पहले भी देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है। ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी महंगी हो चुकी है।