एक नज़र पूरी खबर
- दिल्ली में रिकवरी रेट हुआ 89.18 फीसद
- संक्रमण दर 6.26
- सक्रिय मामले 10705
राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1195 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,598पॉच गयाहै। दिल्ली में शुक्रवार को 1206 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब तक कुल 1,20,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 3963 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में अभी सक्रिय मामले 10705 हैं ।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को दिल्ली में 5629 आरटी-पीसीआर जांच और 13462 रैपिड एंटीजन जांच कराई गई हैं। राजधानी अब तक कोरोना वायरस की कुल 1,32,785 जांच कराई गई हैं। इसी के साथ अब दिल्ली का रिकवरी रेट 89.18 फीसदी हो गया है। जबकि संक्रमण दर 6.26 फीसदी हो गई है। अभी दिल्ली में कुल 5763 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही राजधानी में कोरोना डेथ रेट 2.92 फीसदी पर पहुंच गया है।