पूरी खबर एक नजर
- दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने सेंडबिच ब्रेड, ब्राउन ब्रेड और फ्रूट मिल्क ब्रेड जैसे तीन ब्रेड को लॉन्च किया है।
- यह शुरुआत में दिल्ली एनसीआर के 1,800 मदर डेयरी में उप्लब्ध होंगे।
- मदर डेयरी मिठाइयों के साथ 20 नए उत्पाद लाई है।
दिल्ली एनसीआर में दूध सप्लायर कंपनी ने गुरुवार को तीन तरह का ब्रेड लॉन्च किया है। यह ब्रेड है, सेंडविच ब्रेड, ब्राउन ब्रेड और फ्रूट एंड मिल्क ब्रेड। मदर डैरी कंपनी ने यह कदम अपने व्यापार में विविधता लाने की रणनीति के तहत उठाया है। कंपनी ने यह घोषणा की है कि उसका लक्ष्य अगले पांच साल में अपने राजस्व को दोगुने से भी बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये तक लेजाना है।
ये तीनों ब्रेड शुरुआती दौर में दिल्ली-एनसीआर में 1,800 मदर डेयरी के मिल्क बूथ्स और सफल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। यह ब्रेड 15 से 40 रुपये तक में बिकेंगे।मदर डेयरी फ्रूट एवं वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संग्राम चौधरी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिपोरटर्स को यह जानकारी दी कि, वह ब्रेड की लॉन्चिंग के साथ बेकरी और मिठाइयों में भी विभिनता ला रहे हैं।
चौधरी ने बताया कि कंपनी पांच तरह की मिठाइयों के साथ बाजार में 20 नए उत्पाद लाई है। रिपोरटर्स द्वारा कंपनी के मौजूदा टर्नओवर और भविष्य के द्रिष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मदर डेयरी का मौजूदा सलाना राजस्व करीब 10,000 से 11,000 करोड़ रुपये का है।