एक नज़र पूरी ख़बर
- यमुना मे बड़ी अमोनिअ की मात्रा
- कई जगह गंदे पानी की समस्या
- राघव चड्डा ने कहा जल्द होगा समाधान
हरियाणा द्वारा प्रदूषित पानी छोड़े जाने के बाद यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है जिसके कारण सोमवार को राजधानी के उत्तरी, पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी जलापूर्ति प्रभावित हुई है। इस वजह से कई इलाकों गंदे पानी की भी शिकायत रही। इस विषय मैं जल बोर्ड के उपाधयक्ष राघव चड्डा ने ट्वीट करते हुए लोगों को जानकारी दी ओर साथ ही पानी का सदुपयोग करने की अपील की है और साथ ही समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है ।
जल बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है की , अधिक बारिश होने के कारण हरियाणा द्वारा यमुना में जो पानी छोड़ा गया है, उसमें प्रदूषक तत्वों की मात्रा अधिक है। व औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले गंदे पानी ने भी यमुना में अमोनिया की मात्रा बड़ाई है। हालांकि, एनजीटी द्वारा गठित यमुना मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा इस मुद्दे को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (सीपीसीसी) समेत उद्योग आयुक्त से रिपोर्ट मांगी गई है। कमेटी के दो सदस्यों बीएस साजवान और शैलजा चंद्र द्वारा दिल्ली और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष और उद्योग आयुक्त से तुरंत कार्रवाई कर कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है।