एक नज़र पूरी ख़बर
– कोरोना के कारण बड़ी बेरोज़गारी ।
– कोरोंना ने हिलाई अर्थवस्था की नीव ।
– सोमवार को केजरीवाल ने लांच रोजगारपरक सरकारी पोर्टल।
कोरोंना का कहर देश भर मे अब भी जारी जिसके चलते कई लोग बेरोज़गार हो गय है जिसकी वह से दिल्ली की अर्थवस्था ध्वस्त होगयी है ।ऐसे मे दिल्ली की अर्थव्यवथा को पटरी पर लेन के मुख्या मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को रोजगारपरक सरकारी पोर्टल jobs.delhi.gov.in लांच किया।इसमई पहले 6 घंटे में ही इस पर 51,403 बेरोजगारों ने पंजीकरण करा दिया। उधर, नियोक्ताओं ने 18,585 रिक्तियां इस पर पोस्ट कीं। पोर्टल नौकरी तलाशने वालों और देने वालों को आपस में जोड़ने का काम करेगा, ताकि दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधर सके।
पोर्टल लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी व्यापारियों, उद्योगपतियों, गैर सरकारी संगठनों, दिल्ली के निवासियों और मीडिया से अपील की कि वे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए एक साथ काम करें। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल विशेष रूप से उन लोगों की मदद करेगा, जिन्होंने कोरोना महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित होकर अपनी नौकरियों और व्यवसायों को खो दिया है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के बाद अब अगले पड़ाव की ओर जाना है।