अनलॉक 6 में दिल्ली निवासियों को मिली ये छूट
दिल्ली में 1 नवंबर से अनलॉक 6 शुरू होने के बाद निवासियों को दिल्ली सरकार के द्वारा कुछ रियायतें दी जा रही हैं। उन्ही में से एक है शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या में इजाफ़ा करना। अब शादी समारोह में 200 लोग हो सकते हैं शामिल।
नियमों का न करें उल्लंघन
यह छूट मिलने का मतलब ये हरगिज नहीं होगा कि किसी भी तरह की कोरोना से बचाव के नियमों में ढिलाई हो। मालिक को प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर की व्यवस्था करना होगा और प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग करना होगा।
शादी सीजन को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है और यह नियम आज से लागू भी हो चूका है। बता दें कि ये नियम पहले ही देश भर में लागू हो चूका है, पर आज से दिल्ली निवासियों को भी ये छूट दे दी गयी।