कोरोना ने छीनी त्योहारों की रंगत
कोरोना के कारण त्योहारों की रंगत फिकी हो चुकी है। लोग जैसे तैसे अपनी खुशियों को सहेजने में लगे हैं। कोरोना से बचाव के लिए सरकार भी हर संभव कोशिश कर रही हैं।
सामुदायिक तौर पर मनाने पर पूरी तरह से पाबन्दी
इसी बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने 18 नवंबर को शुरू हो रहे महापर्व छठ को सामुदायिक तौर पर मनाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है। साथ ही दिल्ली में पटाखे के भी खरीद बिक्री पर पूर्ण पाबन्दी है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसेस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
न बरते लापरवाही, जान है तो जहान है
साथ ही सभी जिलाधिकारियों और पुलिस के डीडीसी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पर्व न मनाया जाए। लोगों से आग्रह है कि जानलेवा कोरोना के प्रति लापरवाही न बरते और छठ अपने घर में ही मनाए।