कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस खुद सड़कों पर रहकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है। लेकिन लोगों को बचाने में पुलिसकर्मी खुद भी कोराेना की चपेट में आने लगे है। जहांगीरपुरी थाने के 8 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के परिवार में संकट मंडराने लगा है।
हालातों को देखते हुए डीसीपी विजयंता आर्या ने सभी 8 पुलिस वालों के बैंक खातों में दिल्ली पुलिस की तरफ से एक-एक लाख रुपए जमा करवा दिए गए हैं। जिनको कहा गया है कि वे बिना किसी टेंशन के अपना बस उपचार करवाएं। वे अपने परिवार के बारे में भी चिंता न करें। इन सब के बीच एसएचओ तेजपाल सिंह के निर्देशन में टीम दिन रात एरिया में गश्त कर लोगों को वायरस से बचाने की कोशिश में लगी है।
हर रोज 200 से ज्यादा कॉल मिल रही हैं। जिसमें लोग छोटी से छोटी बात पर पुलिस की मदद लेना चाह रहे हैं। हर कॉल को गंभीरता से अटेंड किया जा रहा है।