अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहें हैं लोग
दिल्ली के निवासियों ने बेफ़िक्री की सारी हदें पार कर दीं हैं। नियमों का पालन करने के बजाए वो नियमों को तोड़ने में अपनी शान समझ रहें हैं। इसी के बाबत वो 10-10 हजार रूपये का चालान भर रहें हैं और बिना मास्क के घूमने, सोशल distancing का पालन न करने के आरोप में 21 करोड़ का जुर्माना भी भर चुके हैं।
मास्क नहीं पहन रहें हैं लोग
दिल्ली मेट्रो तो कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशनिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 16 लाख के करीब जुर्माना लगाया जा चूका है।बिना मास्क वाले 4.04 लाख से अधिक का चालान काटा जा चुका है।
वायु प्रदूषण नहीं ले रहा रुकने का नाम
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदुषण भी भयंकर रूप लेता जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस प्रदुषण नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाई की जा रही है। जिसके जुर्म में निवासियों पर 11 करोड़ का जुर्माना लगाया जा चूका है। 10,733 ने तो प्रदूषण जांच नहीं कराया था। ऐसे में निर्माण संबंधी कार्यों से हो रहे प्रदूषण के एवज में 2 करोड़ का जुर्माना लग चूका है।