सरकार ने नया एप लांच किया
हालांकि कोरोना से स्वस्थ हो रहे मरीज़ो की संख्या में काफ़ी सुधार आया है परंतु दिन ब दिन कोरोना के मरीज़ो के नए मामलों की मानों बाढ़ सी आने लगी है। संक्रमितों की संख्या 4.60 लाख के करीब पहुंच चुकी है। फिर भी लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहें हैं। ऐसे में सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीज़ो के लिए (Jeevan Seva App) लॉन्च किया है।
लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना के मरीज़
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 7,830 मामले सामने आए जो बुधवार को बढ़कर 8,593 हो गए। अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4,10,118 है। बता दें कि नवंबर के स्टार्टिंग से ही दिल्ली में कोरोना के मरीज़ो की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
यह होगी ख़ासियत
ऐसे में कोरोना के मरीज़ो की सुविधाओं को सुनुश्चित करना सरकार की चुनौतीपूर्ण ज़िम्मेदारी साबित हो रही है। इस बाबत सरकार हर संभव कार्य कर रही है और मरीज़ों के लिए गुरुवार को जीवन सेवा ऐप (Jeevan Seva App) लॉन्च किया गया। साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाले से कहा गया कि एप के जरिए कोरोना संक्रमित मरीज़ गाड़ी बुक कर अस्पताल-घर मुफ़्त में आवागमन कर पाएंगे।