आज से दिल्ली आना और जाना दोनों महंगा हो गया है और इसके लिए खासकर उन लोगों को पैसे ज्यादा चुकाने पड़ेंगे जो लोग अपने वाहनों से दिल्ली लखनऊ एक्सप्रेसवे या हाईवे का इस्तेमाल करते हैं. निजी वाहन से सफर करने वाले लोगों को जहां ज्यादा टोल टैक्स देना होगा वही इस बढ़े हुए टोल टैक्स के वजह से सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी बस भाड़ा इत्यादि के रूप में ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं.
40000 वाहनों को देना होगा ज्यादा पैसा.
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर महंगा हो गया है। शुक्रवार रात 12 बजे से नेशनल हाईवे-9 पर टोल बढ़ा दिया गया है। चिपियाना रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम पूरा होने के बाद यह बढ़ोत्तरी की गई है। अब नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ से जाने वाले वाहनों को पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर ज्यादा टैक्स देकर निकलना होगा। इसके लिए एनएचएआई ने दरें निर्धारित कर दी है। इस टोल से रोजाना 40 हजार वाहन निकलते हैं। एनएचएआई अधिकारी पुनीत खन्ना ने बताया कि बढ़ी टोल दरें शुक्रवार रात से लागू कर दी गई हैं।
शुरू हो गया नया रूट
चिपियाना के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम पिछले दो साल से चल रहा था। निर्माण कार्य नेशनल हाईवे-9 की लेन पर किया जा रहा था। इस कारण नोएडा, दिल्ली-गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों से कम टोल लिया जा रहा था। अब रेलवे ओवर ब्रिज का काम पूरा हो गया। ऐसे में टोल वसूली में बढ़ोतरी कर दी है। रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को अब छिजारसी टोल प्लाजा पर ज्यादा टोल देकर निकलना होगा।
20 किमी के दायरे का पास 315 रुपये में बनेगा
छिजारसी टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों का पास 315 रुपये में बनाया जाएगा। पहले यह पास लगभग 275 रुपये में बनाया जाता था।
इस तरह बढ़ी दरें
– दिल्ली और गाजियाबाद से आने वाले कार, जीप और वैन सवार को अभी एक तरफ के 140 रुपये देने पड़ते थे। अब 155 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ के 235 रुपये टोल देना होगा। पहले 210 रुपये देते थे।
– मासिक पास 5195 रुपये का बनाया जाएगा। पहले 4715 रुपये में पास बनाया जाता था।
– हल्के कमर्शियल मिनी बस के 250 रुपये देने होंगे। 24 घंटे में वापसी पर 375 रुपये टोल लिया जाएगा। मासिक पास 8390 रुपये में बनेगा।
– बस और ट्रक का टोल 525 रुपये किया है। 24 घंटे में वापसी पर 790 रुपये का टोल देना होगा। मासिक पास 17,575 रुपये में बनेगा।
– तीन एक्सल कमर्शियल वाहन के 575 रुपये टोल है। 24 घंटे में वापस आने पर 865 रुपये टोल देना होगा। मासिक पास 19,175 रुपये में बनाया जाएगा।
– भारी वाहन और मशीनरी का 825 रुपये टोल देना होगा। 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर 1240 रुपये टोल लिया जाएगा। मासिक पास 27,565 रुपये में बनेगा।
– सात या इससे अधिक एक्सल वाहन को 1005 रुपये टोल देना होगा। 24 घंटे में वापसी करने पर 1510 रुपये टोल दर की गई है। मासिक पास 33,555 में बनाया जाएगा।