किसान रैली के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक दिल्ली व एनसीआर के बीच मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान दिल्ली में मेट्रो का परिचालन सामान्य रहेगा लेकिन मेट्रो ट्रेनेें एनसीआर के शहरों में नहीं जाएंगी। वहीं, एनसीआर के शहरों से कोई मेट्रो दिल्ली नहीं आएगी। इस वजह से दिल्ली मेट्रो के पांच काॅरिडोर पर परिचालन प्रभावित रहेगा। इससे नौकरी पेशेवर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर दो बजे से सभी कॉरिडोर पर परिचालन सामान्य हो जाएगा।
किसान रैली के कारण भीड़ होने की आंशका
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि किसान रैली के कारण भीड़ होने की आंशका है। इससे कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। इस वजह से दिल्ली पुलिस के निर्देश पर सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक मेट्रो को लूप में चलाने का फैसला किया गया है। इस दौरान दिल्ली में मेट्रो का परिचालन पूरी तरह सामान्य रहेगा।
इस तरह होगा मेट्रो का होगा परिचालन
रेड लाइन: रिठाला से दिलशाद गार्डन और राजेंद्र नगर से न्यू बस अड्डा गाजियाबाद के बीच मेट्रो का परिचालन सामान्य रहेगा। लेकिन दिलशाद गार्डन से राजेंद्र नगर के बीच परिचालन बंद रहेगा।
यलो लाइन: समयपुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर के बीच सामान्य रूप से परिचालन होगा होगा लेकिन सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो उपलब्ध नहीं होगी।
ब्लू लाइन: आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर के बीच परिचालन नहीं होगा। इस कॉरिडोर पर द्वारका सेंटर 21 से आनंद विहार/न्यू अशोक नगर के बीच परिचालन सामान्य रूप से होगा।
ग्रीन लाइन: कीर्ति नगर से टिकरी कलां तक मेट्रो उपलब्ध रहेगी लेकिन टिकरी कलां से बहादुरगढ़ के बीच मेट्रो नहीं चलेगी।
वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से बदरपुर के बीच ही मेट्रो उपलब्ध रहेगी। बदरपुर से बल्लभगढ़ के बीच मेट्रो नहीं चलेगी।