दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले सारे यात्रियों के लिए एक नई ख़बर है और ख़ासकर से उन यात्रियों के लिए बेहतर ख़बर है जो कार्ड से मेट्रो की यात्रा करते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) व एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) कार्ड ने मिलकर नया कार्ड जारी किया है। इसे ‘दिल्ली मेट्रो एसबीआइ कार्ड’ नाम दिया गया है। यह क्रेडिट कार्ड है जिससे मेट्रो में स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और अन्य डिजिटल भुगतान भी हो सकेगा।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और एसबीआइ कार्ड के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अश्विनी कुमार तिवारी ने शुक्रवार को कार्ड जारी किया। मंगू सिंह ने कहा कि 100 मेट्रो स्टेशनों पर कियोस्क लगाए जाएंगे, जहां आवेदन देकर यात्री यह कार्ड ले सकेंगे।
कार्ड के लिए यात्रियों को 499 रुपये वार्षिक शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।