सीलमपुर और शास्त्री पार्क के जाम से लोगों को राहत मिलने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ये फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुए हैं। इस परियोजना पर दिल्ली सरकार ने 54 करोड़ रुपये की बचत की है। हालांकि इससे पहले भी दिल्ली सरकार बाहरी रिंग रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में 350 करोड़ के करीब बचा चुकी है।
बता दें यह परियोजना निर्धारित समय से 5 माह पहले पूरी की जानी थी, लेकिन प्रदूषण के चलते पिछले वर्ष सर्दियों में डेढ़ माह तक निर्माण कार्य बंद रहने से परियोजना पिछड़ गई। मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने 24 जुलाई को इस फ्लाईओवर का दौरा करके निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया था। इसकी अनुमानित लागत 303 करोड़ रुपये थी, जिसे 250 करोड़ रुपये में ही बनाकर तैयार कर लिया गया। इन फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
यह है परियोजना:
सीलमपुर टी प्वाइंट पर 1200 मीटर लंबा वन-वे फ्लाईओवर और शास्त्री पार्क चौराहे पर 700 मीटर लंबा छह लेन का फ्लाईओवर बना है। इन दोनों फ्लाईओवर के बनने से जीटी रोड पर आइएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के बीच केवल दिलशाद में ही दो लालबत्ती रह जाएंगी। इसके अलावा यह पूरा कॉरिडोर सिग्नल फ्री हो जाएगा। अभी तक जीटी रोड पर आइएसबीटी से गांधीनगर और शाहदरा जाने वाले मार्ग पर सीलमपुर में तो वन-वे फ्लाईओवर था, लेकिन सड़क की दूसरी तरफ यानी दिलशाद गार्डन से आकर आइएसबीटी की ओर जाने वाले लोग अक्सर जाम में फंस जाते थे।
इस समस्या से निपटने के लिए ही एक और वन-वे फ्लाईओवर बनाया गया है। जिससे धर्मपुरा टी-प्वाइंट लाल बत्ती भी सिग्नल फ्री हो जाएगी।
शास्त्रीपार्क में लालबत्ती पर लगता था जाम
शास्त्रीपार्क लालबत्ती पर करीब 700 मीटर लंबा 6 लेन का टू-वे फ्लाईओवर बनाया गया है। जिसे शुरू किया जा रहा है। हालांकि इस लालबत्ती पर लग रहे जाम के चलते दिल्ली सरकार ने निर्माणाधीन इस फ्लाईओवर को दिन के समय के लिए कुछ समय से शुरू कर दिया गया था। अब फ्लाईओवर पूरी तरफ से तैयार हो गया है। इसके दो लूप भी बनाए जा रहे हैं। जिनका बाद में उद्घाटन किया जाएगा।