वायु प्रदूषण नहीं ले रहा है रुकने का नाम
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बाबत प्रदूषण के खिलाफ लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।
नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना देने को रहें तैयार
बिना ढके निर्माण सामग्री ले जा रहे वाहनों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है साथ ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पीयूसी अनिवार्य होगा, जो हर 3 महीने पर कराना होता है और सड़क पर पार्क वाहनों की भी ली जाएगी खबर। ऐसे में किसी तरह की प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर 10000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार 1,000 रुपये और
- दूसरी बार 2,000 रुपये का चालान किया जा सकता है,
- जबकि इस संबंध में 10,000 रुपये के चालान का भी प्रावधान है।
लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
बता दे कि राहत की बात यह है कि लोगों को पम्पलेट और पोस्टर के जरिए ट्रैफिक नियमों और पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी के एहसास हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।