आज से शुरू हो चुका है यह अभियान
दिल्ली निवासी पिछले कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहें हैं। प्रशासन के द्वारा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। कदमों में से है रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान। जिसकी शुरुआत आज से की गई है।
हुई 2,500 मॉर्शल की नियुक्ति
100 चौराहों पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक लोगों से इस कार्य में अपना सहयोग देने का आग्रह किया जाएगा। इस कार्य के निर्वहन के लिए 2,500 मॉर्शल की नियुक्ति की गई है। यह सिलसिला 21 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलेगा।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1318837577382723585?s=20
लोगों को दिया जा रहा है गुलाब
लोगों से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन ऑफ करने का अनुरोध किया जा रहा है। वॉलंटियर जगह जगह वाहन चालकों को गुलाब देकर पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने के लिए आग्रह करते नज़र आ रहें हैं।