1 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधीन गौतमबुद्ध नगर जिले के 96 गांवों के करीब 1 लाख से अधिक किसानों को 2300 रुपये/वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। ये फैसला किसानों के मुआवजा बढ़ाने की माँग पर यमुना प्राधिकरण के द्वारा लिया गया है।
प्रस्ताव पर मुहर लगते ही नए दर से ली जाएगी जमीन
बता दें की पहले मुआवज़े का दर 1827 रुपये प्रति वर्ग मीटर था। जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के हवाले से कहा गया कि किसानों से 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ली गयी ज़मीन विकसित भूखंड नहीं मिलेगा जबकि 2000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ली गयी जमीं पर 7 प्रतिशत विकसित भूखंड मिलेगा और उन्हें स्टांप ड्यूटी से छूट भी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुआवजा बढ़ाने का प्रस्ताव प्राधिकरण के चेयरमैन एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन को भेजा जा चूका है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।