प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है
गाजियाबाद में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बाबत अधिकारियों की तरफ से लगातार कोई न कोई कदम उठाए जा रहें हैं। साथ ही किसी भी तरह से प्रदूषण बढ़ाने में लिप्त लोगों और प्रतिष्ठानों पर कार्यवाई भी की जा रही है।
विभागों को इस बाबत लिखा गया पत्र
डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस बाबत जीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सभी हॉट मिक्स प्लांट का संचालन बंद कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इसका आख्या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपने को भी कहा गया है।
प्रदूषण डिस्प्ले बोर्ड जल्द किए जाएंगे ठीक
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के द्वारा इस कदम की तारीफ़ की है। उन्होंने यह कहा कि इस कदम से प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही पीसीबी के द्वारा वायु प्रदूषण डिस्प्ले बोर्ड को भी ठीक करवाया जाएगा। बता दें कि आठ में से चार प्रदूषण डिस्प्ले बोर्ड ख़राब हैं। इन्हें जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है।