पूरी खबर एक नजर
- हाईस्पीड ट्रेन का पहला पड़ाव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच जिले में ही होगा
- इसकी डीपीआर नेश्नल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गई है
- इस ट्रेन द्वारा 50 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में ही तय की जा सकती है
गौतमबुद्ध नगर जिले के नाम एक उप्लब्धी जल्द ही हासिल होगी। हईस्पीड ट्रेन का पहला पड़ाव नई दिल्ली और नोएडा के बीच गोतमबुद्ध नगर जिले में ही होगा। दिल्ली से होकर नोएडा एयरपोर्ट तक 50KM का सफर केवल 20 मिनट में ही तय हो जाएगा। दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट के आधुनिक रेल सेवा द्वारा जुड़ जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक हाईस्पीड ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है।
बता दें इसकी डीपीआर नेश्नल हाईस्पीड रेल लिमिटेड को दी गई है। एनएचएसआरसीएल ने वह प्रांभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसमें नोएडा एयरपोर्ट के बाद आगरा, लखनऊ और वाराणसी स्टॉपेज प्रस्तावित किए गए हैं। दिल्ली से छूटने के बाद नोएडा एयरपोर्ट ही पहला पड़ाव होगा, यानी 50 कीलोमीटर की दूरी केवल 20 मिनट में ही पूरी हो जाएगी। इसका फायदा यह है कि नोएडा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा लेने वाले दिल्ली के यात्री आसानी से कुछ ही मिनटों में नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकता हैं।
अभी फिलहाल नोएडा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने की योजना 2023 में है। इसकी सहमती से प्रदेश सरकार को यह फायदा होगा कि बिना किसी खर्च के दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट जुड़ जाएगा। हालांकि ग्रेटर नोएडा से नोएडा एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाने की परियोजना अब भी कायम है। यह यीडा सिटी एरिया को जोड़ते हुए चलेगी।