दिल्ली में 2015 से पुरानी अंतराज्जीय बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा
कोरोना से बचाव के मध्यनज़र परिवहन विभाग ने एसओपी में 15 नवंबर तक 50 फीसदी अंतरराज्जीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। लेकिन प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से तैयार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में यह शर्त रखी है कि अनुमानित अगले मंगलवार से अंतरराज्जीय बस अड्डे से बसों का परिचालन होने पर दिल्ली में 2015 से पुरानी अंतराज्जीय बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
 
कोरोना से बचाव की साऱी व्यवस्था होगी
बता दें कि बसों के परिचालन के दौरान कोरोना से बचाव की सारी व्यवस्था की जाएगी। बस अड्डे पर कोरोना का जाँच किया जायेगा। बसों के चलने के पहले उसे सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। संक्रमण के लक्षण दिखने पर उसे यात्रा की अनुमति नहीं होगी। सराय काले खां, आनंद विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली के तीन अंतरराज्जीय बस अड्डे है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *