सिविल डिफेंस वालों को चालान काटते हुए देख आया उपेंद्र को ये आईडिया
उपेंद्र नामक युवक को दिल्ली की भारत नगर पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि क्यूंकि उसने सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, जिसके लिए उसने वर्दी सिलाई थी, वो वही वर्दी पहन कर लोगों को ठगता था। जब उसने सिविल डिफेंस वालों को चालान काटते हुए देखा तो उसकी नियत में खोट आ गयी और उसने पैसा कमाने का ये घटिया उपाए निकाल लिया।
सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार को हुआ शक को की थाने में रिपोर्ट
बता दें कि वह शुक्रवार देर रात अशोक विहार फेज-4 स्थित एसएफएस फ्लैट के गेट पर सफेद रंग की कार से आया और सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार को अपना परिचय सिविल डिफेंस वॉलंटियर उपेंद्र कुमार के तौर पर देते हुए कहा कि कार के अंदर बैठे साहेब कोरोना से बचाव के लिए चालान काट रहे हैं। उसके बाद वो एक के बाद एक लोगो से चालान काटने लगा। इस कारनामे में उसका दोस्त रमित भी साथ देता था।
पिता की कार का करता था इस्तेमाल
लेकिन जब उपेंद्र ने एक महिला से नंबर का आदान-प्रदान किया तो शंकित सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार ने उससे कुछ पूछना चाहा पर वो कार लेकर फरार वो गया। तब शिकायत के बाद police ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि वो कार की पिछली सीट पर अपने दोस्त रमित को बैठाता था और चालान खुद काटता था। वो कार उसके छह महीने पहले मर चुके पिता की है।