तीन घंटे तक चली बैठक
शनिवार को दिल्ली में तीनों नगर निगमों के कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने की शिकायत को लेकर यूनियनों के पदाधिकारियों और निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में महापौरों जयप्रकाश, निर्मल जैन और अनामिका के बीच तीन घंटे तक बैठक चली।
कोरोना के कारण वेतन देने में असमर्थ
महापौर जयप्रकाश के हवाले से कहा गया कि जल्द जल्द से वेतन देने की कोशिश जारी है मगर कोरोना के कारण ऐसा करने में असमर्थ हैं। महापौरों ने 9 नवंबर को हड़ताल वापस लेने की सूरत में वेतन देने की दिशा में 30 नवंबर तक का समय माँगा। हालांकि मीटिंग का कोई नतीज़ा नहीं निकलता देख यूनियन के पदाधिकारियों ने तीनों निगमों के कर्मचारियों का 9 नवंबर से हड़ताल का ऐलान कर दिया।
कई काम के निपटारे में होगी दिक्कत
बता दें की इससे निवासियों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पार्कों की सफाई से लेकर फैक्टरी लाइसेंसिंग ऑनलाइन शिक्षा जैसे कई कार्य प्रभावित होंगे।