ये लोगों की जागरूकता का नतीजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को एक बयान में कहा कि ये ख़ुशी की बात है कि इस साल डेंगू से एक भी मौत दर्ज़ नहीं की गयी है।
लगातर कम हुई है डेंगू से मरने वालों की संख्या
एक डाटा के हिसाब से 2017 से डेंगू से मौत के आंकड़ों में लगातार कमी आयी है। बता दें कि 2017 में डेंगू से 10 मौते हुई थी, 2018 में 4 और 2019 में 2 मौते हुई थी।
‘दस हफ्ते दस बजे दस मिनट’ का कमाल
बता दें कि ‘दस हफ्ते दस बजे दस मिनट’ कैंपेन के जरिए निवासियों को सोशल मीडिया के द्वारा घरों और आसपास मच्छरों के पनपने न देने के उपायों की बात की जाती है। उन्हें रोकने की दिशा में काम किया जाता है।