ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मिली एक नई सौगात, जानें क्या है मामला
सिर्फ ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों की होगी बहाली
The Transgender Persons (Protection of Rights) Bill, 2019 से प्रभावित होकर The Noida Metro Rail Corporation (NMRC) ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को एक नई सौगात दी है। NMRC के हवाले से कहा गया है कि sector-50 मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों की बहाली की जाएगी।
सभी यात्रियों के लिए खुला रहेगा स्टेशन
NMRC’s Managing Director Ritu Maheshwari के मुताबिक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की हर काम में भागीदारी निश्चित हो सके इस बात को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि स्टेशन सभी यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
NMRC ने कर ली हैं सारी तैयारियां
इसके लिए NMRC की तरफ से सारी योजनाएं बना ली गई हैं। दूसरे समुदायों के लोगों को ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के बारे में जागरूक करना भी इसमें शामिल है। The NMRC staff को भद्र और संवेदनशील व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।