7 सितंबर को चरण बद्ध तरीके से मेट्रो के परिचालन की मिली थी अनुमति
कोरोना के कारण लम्बे समय तक दिल्ली मेट्रो का परिचालन ठप था। लेकिन यात्रियों की सुविधा के मध्यनज़र 7 सितंबर को चरण बद्ध तरीके से मेट्रो को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी। पहले ज़्यादातर लोग यात्रा से बचने की कोशिश करते थे। वहीं अब मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफ़ा देखने को मिला है।
मेट्रो ने की है कोरोना के खिलाफ सारी व्यवस्था पर यात्रियों की लापरवाही नुकसानदेह
बढ़ते यात्रियों के मध्यनज़र दिल्ली मेट्रो ने कोरोना के खिलाफ़ सारी तैयारियाँ भी की हैं। सामाजिक दूरी मेंटेन करने के अनुरोध के साथ मास्क लगाने की सलाह भी दी जा रही है। हालांकि इससे कुछ ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ है, क्यूंकि यात्री अपनी लापरवाही छोड़ने का नाम नहीं ले रहें हैं। जिस वजह से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
यात्रियों को मेट्रो शुरू होने से मिली है राहत
यात्रियों को मेट्रो के शुरु होने की कितनी बेशब्री थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेट्रो के परिचालन शुरू होने के दूसरे माह में ही मेट्रो यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई। सितम्बर में प्रतिदिन औसतन 6 लाख यात्री यात्रा करते थें वही ये संख्या अक्टूबर में 12.24 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *