राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, मिंटो ब्रिज के नीचे बने अंडरपास में बारिश के चलते पानी इस कदर भर गया कि इसमें डूबकर मैजिक ड्राइवर की मौ””त हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, एक शख्स की डेaड बॉडी मिंटो ब्रिज के नीचे बने अंडरपास से निकाली गई है। यह डेडबॉडी ट्रैकमैन रामनिवास मीणा ने निकाली है, जो नजदीक के नई दिल्ली यार्ड में काम करता है। ट्रैकमैन रामनिवास मीणा के मुताबिक, ‘मैंने पटरियों पर ड्यूटी पर रहते हुए डेडबॉडी को देखा था। मैं नीचे आया था और देखा कि डेaडबॉडी एक बस के सामने तैर रही है। इसके बाद मैंने निकाला।’
https://twitter.com/manishg98561598/status/1284743295365607426?s=20
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में रविवार सुबह हुई बारिश ने स्थानीय निकाय यानी दिल्ली नगर निगम की पोल खोल दी है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। मध्य दिल्ली में तेज बारिश के दौरान सदर बाजार में जलभराव हो गया। पानी इस कदर भर गया कि यहां पर पैदल चलना भी दुश्वार है। वहीं, बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम में भी सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासतौर से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ रही है।
https://twitter.com/sakshichand8TOI/status/1284743209034190848?s=20
2 साल फिर डूबी मिंडो ब्रिज के नीचे बस
बता दें कि बारिश के चलते 2 वर्ष बाद मिंटो ब्रिज पर फिर एक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस डूब गई। बस में यात्री थे। बस में जब धीरे-धीरे पानी बढ़ने लगा तो आपातकालीन दरवाजे के माध्यम से बस के यात्री छत पर चढ़ गए। फिर उन्हे किसी तरह बचाया गया। मिंट्रो ब्रिज के साथ ही टाटा 407 जखीरा अंडर पास पर डूब गई। वहीं, इंदरलोक अंडर पास में बारिश का पानी भरने से दिल्ली परिवहन निगम की एक बस और टेंपो डूब गए।