बिहार में कोरोना महामारी से तीसरे देहांत होने की सूचना वायरल की जा रही है, सूचना में कहा गया है कि गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक दुबई से आए हुए युवक की मृत्यु हो गई है और उसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि वह बिहार की तीसरी को दोनों महामारी की मृत्यु है. पूरी ख़बर में यह बताया गया है कि वह पहले दुबई में काम करता था और उसके बाद वह अपने गाँव वापस आ गया था उसके उपरांत COVID-19 महामारी से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती था जहाँ पर उसका देहांत हुआ है.
अखंड इंडिया की टीम ने जब संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को फ़ोन किया और जानकारी ली तो उन्होने बताया इस तरीक़े की कोई सूचना नहीं है और ये सब दावे फ़र्ज़ी है. फ़ोन पर वार्तालाप करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह चल रही है की किसी गोपालगंज निवासी कि दुबई में कोरोना महामारी के बाज़ार से देहांत की सूचना है जिसकी वो पुष्टि नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने यह साफ़ कहा है कि ख़ुद गोपालगंज में किसी मरीज़ की कोरोना महामारी से मृत्यु नहीं हुई है. फ़र्ज़ी ख़बर फैलाने वालों के ऊपर केस दर्ज किया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इस संकट की घड़ी में इस तरीक़े से ख़बरें निश्चिंत होकर घर में बैठे लोगों के अंदर घबराहट भरें और सदमे जैसा काम करता है. गोपालगंज और सिवान ज़िले से बड़ी संख्या में लोग संयुक्त अरब अमीरात के दुबई आबूधाबी जैसे शहरों में कार्यरत हैं या उन लोगों के अंदर भी भय का माहौल पैदा कर रहा है.