बाजार में रिकवरी के दौरान निवेशकों का रूझान पॉजिटिव हुआ है और शेयरों की खरीदारी हो रही है। केरल की दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज खरीदारी का रूझान दिख रहा है और इसके भाव करीब एक फीसदी मजबूत हुए हैं।

बाजार के जानकारों के मुताबिक मौजूदा भाव पर शॉर्ट टर्म में निवेश करने का सुनहरा मौका है। शॉर्ट टर्म यानी कि एक दिन से लेकर एक महीने के लिए दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने इसमें निवेश के लिए 103 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। बीएसई पर अभी यह 94.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

 

शॉर्ट टर्म के लिए अपनाएं ये स्ट्रेटजी

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस ने मणप्पुरम फाइनेंस में निवेश के लिए 103 रुपये का टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है यानी कि मौजूदा भाव से 9 फीसदी अधिक। एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश के लिए 89.5 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस रखा है।

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर पिछले साल 10 नवंबर 2021 को 224.40 रुपये के एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंचे थे। हालांकि उसके बाद इसके भाव में गिरावट शुरू हुई और अब तक यह करीब 58 फीसदी टूट चुका है। इस साल 20 जून 2022 को यह 81.50 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन उसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 16 फीसदी मजबूत हो चुका है।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

7,985.73 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली मणप्पुरम फाइनेंस एनबीएफसी है। कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2022 में इसे 26.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था जोकि अगली तिाही अप्रैल-जून 2022 में 29.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समान अवधि में मणप्पुरम फाइनेंस का रेवेन्यू 105.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 110.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *