आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसमें बहुत ही कम छात्र सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है.
इस परीक्षा में इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं कि आपका सिर ही चकरा जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जो प्रतियोगी परीक्षा के दौरान पूछे जाते हैं.
सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो
सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल
सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार
सवालः कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.
सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला
सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां
सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.
सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाबः कंगारू रैट
सवालः सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः धूम्रपान दंडिका
सवालः डॉक्टर और नर्स सफेद रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जवाबः डॉक्टर और नर्स सफेद रंग का कोट इसलिए पहनते हैं ताकि रोगियों व अन्य लोगों के बीच उनकी पहचान आसानी से हो सके. सफेद रंग शांति, पवित्रता और ईमानदारी का भी प्रतीक माना जाता है.