भारत की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Electric Two-Wheeler Company Hero Electric) हीरो इलेक्ट्रिक ने
त्योहारी सीजन की शुरुआत के मौके पर ही एक शानदार ऑफर पेश किया हैं. ये ऑफर खासतौर से ओणम Offer है. इसके तहत Electric Two-Wheeler निर्माता कंपनी हीरो केरल में प्रत्येक 100वें ग्राहक को एक मुफ्त ई-स्कूटर देगा.
त्योहारी सीजन में कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के Offer पेश करती हैं. इससे जहां लोगों को कुछ छूट मिलती है तो वहीं इन ऑफर्स के चलते
लोग काफी खरीददारी भी करते हैं. हीरो का ये Offer ओणम उत्सव मनाने वालों के लिए एक शानदार ऑफर है.
ग्राहकों को हीरो के ई-स्कूटर पर 5 साल की वारंटी भी मिलेगी जिसमें दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है. इस मौके पर टिप्पणी करते हुए,
Hero Electric के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, हम देश में EV अपनाने को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मानते है कि इस तरह के उत्सव
हरित गतिशीलता समाधान को अपनाने में तेजी लाने के लिए मानसिकता में बदलाव को अपनाने का सबसे बढ़िया समय है.
ओणम केरल में लंबे समारोहों की शुरुआत का प्रतीक हैं, जो ग्राहकों की भावनाओं में समग्र सकारात्मकता प्रदर्शित करता है.
इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने देश भर में 1000 Touch Point हासिल करने के लिए केरल के मल्लापुरम में अपनी सबसे बड़ी Dealership का उद्घाटन किया है.
इसके अलावें, EV Financing को आसान बनाने के लिए कंपनी AU Small Bank के साथ साझेदारी की भी घोषणा की.
इसी तरह कार निर्माता कंपनियां भी आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए टाटा, महिंद्रा, मारुति, हुंडई जैसी कई अन्य कार निर्माता कंपनियां नई कारें और कारों का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं