इंसुरटेक स्टार्टअप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO आज खुला
📅 तिथि: 15 मई 2024
💸 जुटाएगी रकम: 2,614.65 करोड़ रुपये
📈 शेयर की कीमत: 258-272 रुपये प्रति शेयर
इंसुरटेक स्टार्टअप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO आज यानी 15 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशक IPO के लिए 17 मई तक बोली लगा सकते हैं। IPO के जरिए कंपनी 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी के मौजूदा निवेशक बिक्री पेशकश के जरिये 1,489.65 करोड़ रुपये मूल्य के 5.47 करोड़ शेयर बेचेंगे। गो डिजिट लिमिटेड अंश 2020 में क्रिकेटर विराट कोहली ने कंपनी के 266,667 शेयर 2 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
वहीं, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 50 लाख रुपये निवेश किए थे। प्रवर्तक गो डिजिट इन्फोवर्क्स और अन्य मौजूदा शेयरधारक आईपीओ के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
👉 आवेदन के लिए कीमत दायरा: 258-272 रुपये प्रति शेयर
📊 रिटेल निवेशक अधिकतम लॉट: 13 लॉट (715 शेयरों के लिए)
💰 अधिकतम निवेश: 194,480 रुपये
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 55 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। IPO के लिए कीमत दायरा 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 17.28 फीसदी या 47 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे। ऐसे में लिस्टिंग 272 रुपये के अपर प्राइस बैंड के आधार पर 319 रुपये में हो सकती है।
कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप ने गो डिजिट में निवेश किया है। फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली एफएएल कॉर्पोरेशन की गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज में 45.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो गो डिजिट की मूल कंपनी है।
कंपनी के संस्थापक कामेश गोयल के पास 14.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ओबेन वेंचर्स एलएलपी के पास 39.79 फीसदी हिस्सेदारी है।
Disclaimer: This is News Coverage with Opinions of Experts and Should Not Be Taken as Direct Market Buying Tip. Market is always subject to risk. We recommend taking our content as research before investing.