भागलपुर में बनेगा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

अब भागलपुर शहर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बायो गैस का प्लांट लगेगा। निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बरारी में प्लांट लगाने पर सहमति भी बन गई है। यहां 50 गायाें से रोज करीब एक टन गाेबर निकलता है। इससे रोज 42 किलाे बायाे गैस बनाई जा सकती है। इसे दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। कंपनी शहर में कचरा लेकर पीपीपी सिस्टम पर काम करेगी। यानी लागत का 80 प्रतिशत निगम काे देना है और 20 फीसदी कंपनी अपने स्तर से खर्च करती है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में 500 अंक दिए जाते हैं

बता दें कि इस सिस्टम में जहां से कचरा निकलता है, वहीं निष्पादन किया जाता है। इस सिस्टम के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में 500 अंक दिए जाते हैं, अगर ऐसा हुआ ताे शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए यह महत्वपूर्ण साबित हाेगा। बता दें कि बायो गैस से मिलने वाले गैस का इस्तेमाल भोजन पकाने व रोशनी करने में हाेता है और बायो गैस से इंजन चलाकर 100% पेट्रोल व 80% तक डीजल की बचत की जा सकती है। एेसे इंजनों का उपयोग बिजली उत्पादन एवं कुएं से पंप के जरिए पानी निकालने में किया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *