टीएमबीयू के भैरवा तालाब में जल्द बनेगा ग्लास ब्रिज

टीएमबीयू के भैरवा तालाब में जल्द ही बनने वाला है ग्लास ब्रिज और इसके साथ वहां वोटिंग भी शुरू की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत इस तालाब के साैंदर्यीकरण काे लेकर चिल्ड्रेन पार्क, कम्युनिटी हाॅल और फाउंटेन भी बनेगा। इसे लेकर शुक्रवार तक तालाब के 60% हिस्से से पानी निकाल लिया गया।

इस तरह का होगा तालाब का स्वरूप

आने वाले हफ्ते में तालाब की पूरी सफाई करने का प्लान बनाया गया है। राेज औसतन 10 पंप काम कर रहे हैं और इसके साथ ही तालाब से जलकुंभी भी हटाई जा रही है। बता दें कि कम्युनिटी हाॅल में लाेग आयाेजन व पार्टी कर सकेंगे। साथ ही चिल्ड्रेन पार्क बन जाने से बच्चों के मनोरंजन का नया ठिकाना हो जाएगा। वहीं, ग्लास ब्रिज और फाउंटेन तालाब की खूबसूरती बढ़ाएंगे। इसके साथ ही बाेटिंग और एक्वेरियम का आनंद ले सकेंगे। तालाब की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, आग से सुरक्षा के उपकरण और इमरजेंसी लाइट उपलब्ध हाेगी। यहां तक कि वाटर स्पोर्ट्स, ट्वाय ट्रेन, छठ घाट व बैठने की व्यवस्था हाेगी।

मछलियां निकालने को कमेटी बनेगी

दूसरी ओर तलाब की सफाई से टीएमबीयू की चिंता बढ़ गई है। विवि दावा कर रहा है कि तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां हैं और तालाब का पानी निकाल लिया गया ताे विवि काे राजस्व का नुकसान हाेगा। अब इसे लेकर रजिस्ट्रार डाॅ. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा, मछलियां निकालने को कमेटी बनेगी। इसका प्रारूप तय है। 15 नवंबर काे हर हाल में इस पर निर्णय होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *