देश के अगले गृह सचिव के नाम की मुहर लग गई है। ऊर्जा सचिव रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला अगले गृह सचिव होंगे।
अजय भल्ला 31 अगस्त को पद से रिटायर हो रहे राजीव गौबा की जगह केन्द्रीय गृह सचिव की कमान संभालेंगे।
भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में पदभार संभालेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे।
अजय कुमार भल्ला का केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल रहेगा। भल्ला की जवाबदेही सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को होगी।
अजय कुमार ऐसे वक्त में अपना पदाभार संभाल रहे हैं जब कश्मीर घाटी में आतंकवाद बड़ी चुनौती बनी हुई है।
इंटेलिजेंस के नए डायरेक्टर अरविंद कुमार और रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल के साथ-साथ अब अजय कुमार भल्ला भी गृहमंत्राल के अहम अधिकारी होंगे।