सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्रियों को एक तगड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि अब एयर इंडिया से सफर पहले के मुकाबले मंहगा होगा. वो इसलिए क्योंकि एयर इंडिया ने बैगेज चार्ज को बढ़ा दिया है. तय सीमा से अधिक वजन होने पर यात्रियों को अब एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. बता दें कि एयर इंडिया अतिरिक्त सामान पर अधिक चार्ज वसूलने का ऐलान कर चुकी है. यह नया चार्ज के 11 जून से ही लागु कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी के कर्ज दुबे होने के वजह से यह फैसला लिया गया है.

चार्ज में हुआ इतना इजाफा
एयर इंडिया ने सफर के दौरान सीमा से अधिक सामान का वजन होने पर चार्ज में 100 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की है. अब यह चार्ज 500 रुपए कर दिया गया है. पहले यह चार्ज 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूला जाता था. एयर इंडिया ने पिछले सप्ताह इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था.

चार्ज पर GST भी जोड़ा जाएगा
सर्कुलर में कहा गया था कि डोमेस्टिक सेक्टर में अतिरिक्त सामान दर में 11 जून से बदलाव कर इसे 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलो करने का फैसला किया गया है. नई दरें एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स के लिए लागू है. इस चार्ज पर इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को 5 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी जीएसटी भी देना होगा. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम से यात्रा की शुरुआत करने या वहां पहुंचने पर जीएसटी नहीं चुकाना होगा.

दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में अधिक छूट
सामान ले जाने की सीमा की बात करें तो एयर इंडिया दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में अधिक छूट देती है. एयर इंडिया में 25 किलोग्राम भार तक सामान ले जाने पर आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, जबकि दूसरी कंपनियां 15 किलोग्राम से अधिक सामान ले जाने पर चार्ज करती हैं.

बता दें कि इससे पहले ट्रेन में ऐसा ही प्रावधान लागु हो चूका है. जिसमें यह कहा गया है कि तय सीमा अधिक वजन के सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से छह गुना अधिक राशि की जुर्माने के रूप में चुकाना होगा. जहां तक नियम की बात है तो आप नियमानुसार स्लीपर क्लास में 40 किलो और सेकेंड क्लास में 35 किलो वजन तक का सामान ले जा सकते हैं. इससे अधिक वजन जाने के स्थिति में पार्सल कार्यालय में सम्पर्क करना होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *