अभी अभी सामने आई एक बड़ी खबर के अनुसार बीच में गंगा में बालू लदी हुई नाव डूब गई है। नाव पर 20 लोग सवार थे।
घटना राजधानी पटना के दीघा घाट की पास की है। जहां गुरुवार को गंगा के बीचों बीच बालू लादकर ले जा रही नाव डूब गई। इस नाव पर कुल 20 लोग सवार थे। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे की सूचना के बाद वहां हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोग मौक पर पहुंच गएं।
अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार नाव जेपी सेतु के पाया से टकरा गई थी। इसके बाद वह डूब गई। कुल 20 लोग सवार थे जिनमें तीन ने सेतु के पाया को पकड़ लिया जबकि बाकी के 17 तैरने लगे। गंगा में जा रही दूसरी नाव से सभी को बचा लिया गया।
वहीं सेतु का पाया पकड़े तीन लोगों को पुलिस ने रस्सा फेंककर बचा लिया। उफनती गंगा नदी की तेज धार के कारण नाव असंतुलित हो गयी थी, जिस कारण ये हादसा हुआ।