पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.
चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे. बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की.
क्रिकेट जगत में शोक का माहौल
वीबी चंद्रशेखर के निधन पर कई पूर्व क्रिकटरों ने शोक जताया है, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले ने कहा,’ भयानक खबर VB. बहुत जल्द. चौंका देने वाली खबर! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना’. इसके अलावा पूर्व तेज ऑलराउंडर इरफान पठान ने शोक जताया है.
चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच केवल सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है, जोकि उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे।
चंद्रशेखर ने 81 प्रथम श्रेणी मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे थे। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट मैनेजर भी थे।