दिल्ली-अमृतसर रूट पर धीरपुर गांव के पास कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 5 पैसेंजरों के घायल हो गए. घायलों में तीन महिला और दो पुरुष यात्री शामिल हैं. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी ट्रेन में आग लग गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली आ रही थी. तभी कुरुक्षेत्र में पड़ने वाले धीरपुर गांव के पास ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपीएफ, रेलवे पुलिस व बचाव दल के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल आग लगी बोगी को ट्रेन से हटा दिया गया है, जिसके बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं है. अस्पताल में उनको फर्स्ट एड देकर डिस्चार्ज कर दिया गया.
इनपुट