देश में जबरदस्त मंहगाई की मार जेल रहे आम आदमी को मोदी सरकार ने एक और झटका दिया है. अब आधार अपडेशन भी महंगा हो गया है. आधार अपडेट कराने के लिए 18% GST देना होगा. आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI इस फैसले के बाद आधार अपडेशन के लिए आपको करीब 5 रुपए ज्यादा देने होंगे. हालांकि UIDAI ने कुछ आधार सर्विसेज पर चार्ज तय किए हुए हैं, जबकि कुछ सर्विस फ्री भी हैं.
-बच्चों के अलावा बड़ों की बायोमेट्रिक डिटेल्स के अपडेशन के लिए UIDAI ने जीएसटी छोड़कर 25 रुपए चार्ज तय किया है.
– इसके अलावा डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज भी 25 रुपए है.
– इन सभी सर्विसेज पर 18% जीएसटी लगाने के बाद 29.50 रुपए देने होंगे.
– आधार अपडेशन पर जीएसटी लगाने की जानकारी UIDAI के एक ट्वीट में भी दी गई है.
इन सर्विसेज पर 10 और 20 रुपए चार्ज
– आधार का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिन्ट निकलवाने का चार्ज 10 रुपए है. आधार के कलर प्रिन्ट आउट के लिए 20 रुपए चार्ज तय है.
ये सर्विस हैं फ्री
– UIDAI ने आधार के लिए इनरॉलमेंट फ्री है. इसके अलावा बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स का अपडेशन भी फ्री है.
-आपसे मुफ्त आधार सर्विसेज पर चार्ज ले या फिर चार्ज वाली सर्विसेज पर तय रेट से ज्यादा दाम मांगे तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं. help@uidai.gov.in पर मेल डाल सकते हैं. अथॉरिटी इस मामले में कदम उठाएगी.
इनपुट:MBC