सऊदी में एक बार फिर से महिलाओं का मान बढ़ा है, इससे पहले जहां सऊदी अरब में महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन को हटाकर उन्हें भी वाहन चलाने का मौका दिया गया. तो उसके बाद अब उन्हें बॉर्डर पर गार्ड के रूप में बहाल किये जाने का ऐलान किया गया है, यानि कि बॉर्डर गार्ड के निदेशालय जनरल ने सीमा गार्ड के रूप में महिलाओं की भर्ती किये जाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए पंजीकरण और आवेदन की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. जो कि 24 जून से 30 जून तक किये जा सकते हैं.
सऊदी गैज़ेट के मुताबिक बॉर्डर गार्ड के निदेशालय ने भर्ती के लिए कुछ शर्तों को निर्धारित किया है.
आवेदन करने वाली महिलाऐं सऊदी अरब में जन्मी और वक्हीं पली बड़ी होनी चाहिए. वह महिला सरकारी कर्मचारी नहीं हो सकती हैं, वह ना ही सैन्य क्षेत्र में सेवा कर कर रही हो या सेवा से समाप्त हो चुकी हैं. उनके पास अच्छी प्रतिष्ठा होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाली महिलाऐं एक स्वतंत्र राष्ट्रीय आईडी धारक होना चाहिए.
निदेशालय केवल उन उम्मीदवारों को स्वीकार करेगा जो बाहरी पदों के लिए एक विशिष्ट ऊंचाई सीमा (न्यूनतम 160 सेमी) में आते हैं और वजन पर विचार करने वाले अन्य पदों के लिए 155 सेमी, उनकी लंबाई के अनुपात में होती है. इसके आलावा जिन महिलाओं ने गैर-सऊदी पुरषों से शादी की हैं वह आवेदन नहीं कर सकती हैं. साथ ही उम्मीदवारों को कम से कम उच्च विद्यालय डिप्लोमा या समकक्ष पास होना जरुरी है. उनके पास ये डिग्री भी होनी चाहिए.