अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव का आज जोरदार एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. घायल अवस्था में ही उन्हें आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पप्पू यादव के साथ यह हादसा चुनाव प्रचार करने के दौरान हुआ है. वो शुक्रवार को उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने के लिए अररिया पहुंचे थे.
मधेपुरा सांसद आज अररिया में मोटरसाइकल जुलूस के काफिले के साथ चुनाव प्रचार करने निकले और जोकीहाट के पास उनकी मोटरसाइकिल दस फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. मोटरसाइकिल पलटने के कारण पप्पू यादव भी मोटरसाइकिल के साथ गड्ढे में गिर पड़े, जिसके कारण उन्हें काफी चोट आई है. समर्थकों ने फौरन उन्हें गड्ढे से निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.अस्पताल में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
अस्पताल के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सभी जल्दी से उनके ठीक होने की कमाना कर रहे हैं.
आज अररिया के जोकीहाट के पास मोटर साइकिल जुलूस के दौरान हम एक गड्ढे में गिर गये। इस हादसे में गंभीर चोट भी आयी है। प्रारंभिक उपचार के बाद हम फिर भी जनसंपर्क में जुट गये हैं। थोड़ी देर बाद आज शाम प्रचार का दौर भी थम जाएगा,इसके बाद हम डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क करेंगे vote for #JAP pic.twitter.com/oIz2i6kC7A
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 9, 2018
जबकि यह भी खबर है कि कुछ समर्थक इस हादसे के बाद इतने दुखी हुए हैं वो रो भी रहे हैं. जिन्हें दुसरे समर्थकों द्वारा चुप कराया जा रहा है. कथित तौर पर इस हादसे की जानकारी पप्पू यादव के परिजनों को भी दे दी गई है.