हरियाणा के हिसार में जिंदल पुल के फुटपाथ पर रात में सो रहे 13 मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला जिससे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के चालक सहित आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पुल पर मास्टिक लेयर डाला जा रहा है और डालने वाली लेबर टीम बिहार की है।
ये सभी मजदूर पुल के काम में लगे थे और काम खत्म होने के बाद पुल के फुटपाथ पर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे एक अनियंत्रित कार ने सभी मजदूरों को कुचल डाला जिससे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले पांचों मजदूर बिहार के खगडिय़ा और सहरसा के रहने वाले हैं।
मृतकों में नीरज, विकास, चंदकिशोर, गांव बेला पिंगरा, जिला खगडिय़ा, जबकि दो
अन्य मृतक अवधेश और चंकेश्वर गांव भादा, जिला सहरसा , के रहने वाले थे।
वहीं, घायलों में आठ मजदूर- भूषण, गोविंद, शंकर, इंद्र, सतन, नितेश, विकास और सुभाष के गांव बेला पिंगरा, जिला खगडिय़ा, बिहार के रहने वाले हैं। जबकि घायल आइ-20 के चालक की पहचान नहीं हो पाई है।