कोलकाता से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की एक फ्लाइट को उस समय अमृतसर की ओर डायवर्ट कर दिया गया जब विमान में इर्धन की कमी हो गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान को ट्रैफिक के चलते डायवर्ट करने की सलाह दी थी। जिस वक्त दिल्ली आ रही फ्लाइट को डायवर्ट किया गया उस वक्त विमान में टीएमसी के पांच सांसद मौजूद थे। वे आज होने वाले संसद के सत्र में हिस्सा लेने आ रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1158343821974859776
एएनआई के खबर के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की सलाह के बाद एयर इंडिया कोलकाता-दिल्ली फ्लाइट (AI-021) को ट्रैफिक और इर्धन की कमी के कारण अमृतसर को ओर डायवर्ट कर दिया गया। जिस वक्त फ्लाइट को अमृतसर की ओर डायवर्ट किया गया उस समय टीएमलसी के तीन लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसद विमान में यात्रा कर रहे थे। वे आज संसद सत्र में हिस्सा लेने कोलकाता से दिल्ली आ रहे थे।
यह पहली बार नहीं है जब किसी एयर इंडिया के विमान के इर्धन की कमी के चलते किसी अन्य स्थान पर भेजा गया है। इससे पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें फ्लाइट को इलाहाबाद की ओर डायवर्ट किया गया था।
Air India Kolkata-Delhi flight (AI-021) was diverted to Amritsar due to traffic and low holding fuel, as advised by Air Traffic Control (ATC). Five MPs from Bengal (three Lok Sabha MPs and two Rajya Sabha MPs) are on-board; they were coming to attend Parliament today.