यमन के प्रमुख बंदरगााह वाले शहर के द्वार पर अरब देशों के गठबंधन की सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है. यह प्रवेश द्वार यमन के प्रमुख बंदरगााह वाले शहर होदेदाह का है, जहां शुक्रवार को ही अरब देशों के गठबंधन की सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है. इसे सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना की और ईरान समर्थित हाउती विद्रोही समूह के खिलाफ दिन पहले शुरू कर दी गई थी आक्रामक अभियान की सफलता मानी जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस अभियान के कारण हजारों लोगों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न होने और उनका जीवन संकट में पड़ने की आशंका व्यक्त की है. गठबंधन सेना ने शहर पर जल्द ही कब्जा करने की संभावना व्यक्त की है ताकि भूखमरी के कगार पर रह रहे लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके. सेना ने एक बयान में कहा, ‘हम हवाईअड्डे के किनारों पर हैं और अब इसे सुरक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं. अभियान की प्राथमिकता नागरिकों को हताहत होने से बचाना, मानवीय सहायता के प्रवाह को बनाए रखना और हाउतियों को शहर खाली करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को दबाव बनाने के वास्ते रास्ता देना है.’
हवाई अड्डे के दक्षिणी प्रवेश पर भी कब्जा कर लेने और होदेदाह बंदरगाह की ओर मुख्य सड़क पर
आगे बढ़ने की बात का गठबंधन समर्थित यमन सेना ने ट्वीट किया है. मालूम हो कि अरब देशों के गठबंधन सेना हुती विद्रोहियों को हराने ला पूरा प्रयास कर रही है. राजधानी साना, होदेदाह बंदरगाह
और यमन के अधिकांश आबादी वाले इलाकों पर कब्जा कर चुके हुतियों और गठबंधन सेना के बीच काफी समय से जंग जारी है.