सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने CBS को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर सऊदी अरब भी एटम बम बनाएगा.हलाकि उन्होंने ये भी कहाकि अगर ईरान एटम बम बनाने में सफल हो जाता है फिर सऊदी अरब को मजबूरन अपने बचाव के लिए एटम बनाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि सऊदी अरब और ईरान के बीच तनातनी का लम्बा इतिहास है लेकिन हाल के दिनों में यमन और सीरिया में गृह युद्द से दोनों देशो के सम्बन्ध और तनावपूर्ण हो गये है.ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिका,साउथ कोरिया,रूस,फ्रांस और चीन सऊदी अरब में दो परमाणु रिएक्टर का ठेका लेने के प्रयास में है.
इससे पहले सऊदी क्राउन प्रिंस ने परमाणु रिएक्टर बनाने के मकसद को शांति पूर्ण उद्देश के तहत उपयोग करने की बात कही थी.हलाकि ईरान पर एटम बम ने निर्माण का आरोप लगाकर सऊदी अरब ने परमाणु रिएक्टर के एटम बनाने की बात कह कर सबको चौका दिया है.परमाणु रिएक्टर में एक तय लिमिट तक परमाणु संवर्दन की प्रक्रिया उर्जा निर्माण के लिए अपनाई जाती है लेकिन उसी प्रक्रिया को थोडा संसोधन करके परमाणु बमों का निर्माण भी किया जा सकता है.
इजरायल का आरोप है कि ईरान अपने परमाणु रिएक्टर में एटम बम बनाने के प्रयास में है हलाकि ईरान ऐसे किसी आरोप को खारिज करता रहा है.अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड टर्म ने तो ईरान के साथ परमाणु समझौता को ईरान के फेवर वाला बता के रद्द करने की मांग की है.