यमन के सोकोत्रा द्वीप पर तबाही मचाने के बाद चक्रवात मेकुनु दक्षिण ओमान पहुंच गया। चक्रवात से यहां तेज हवाएं चली और बारिश हुई, जिसमें एक लडक़ी की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।

ओमान के मौसम विज्ञान महानिदेशालय ने बताया कि चक्रवात शुक्रवार देर शाम पश्चिमी सलालाह में आया जहां तेज हवाएं चलीं, मूसलाधार बारिश हुई तथा समंदर में ऊंची लहरें उठीं। निदेशालय ने अपनी ताजा चेतावनी में कहा है नए विवरण बताते हैं कि चक्रवात का केन्द्र दोफार प्रांत का तट है।

ओमान के सरकारी टेलीविजन द्वारा प्रसारित फुटेज में दोफार और नजदीक के अल-वुस्ता प्रांतों के बड़े हिस्से पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं। कई इलाकों में दर्जनों गाडिय़ां डूब गई हैं।

निदेशालय के प्रमुख अब्दुलाह अल-खोदुरी ने ओमान टीवी को बताया कि शुक्रवार को चक्रवात श्रेणी दो का था, लेकिन यह अब कमजोर हो कर श्रेणी एक का हो गया है। पुलिस ने बताया कि ओमान में 12 वर्षीय एक लडक़ी मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए हैं।

इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे। हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं। हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे।
इनपुट:DAILYHUNT

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *